बिलासपुरःकोलडैम में ज्यदा वाटर लेवल होने के कारण पानी छोड़ा जा रहा है. ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण कोलडैम का वाटर लेवल लगभग 3 से 4 मीटर तक बढ़ चुका है.
वहीं, कोलडैम प्रबंधन के अनुसार लोगों को बार-बार आगाह किया जाता है कि बरसात के दिनों में जब पानी छोड़ा जाएं तो नदी के पास न जाएं. क्योंकि किसी भी समय नदी का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे कोई बढ़ा हादसा न हो.
कोलडैम प्रबंधन का कहना है कि गेटों के माध्यम से 1050 क्यूबिक मीटर पर सेकंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि टरबाइन के माध्यम से भी पानी छोड़ा जाता है, जिसमें 720 क्यूबिक मीटर पर सेकेंड पानी छोड़ा जाता है. जैसे ही कोलडैम में पानी का लेवल बढ़ता है, तो पानी छोड़ा जाता है.