बिलासपुर:राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना के अंतर्गत पोषित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में कामधेनु कृषक एवं उपभोक्ता हितकारी मंच द्वारा संचालित 8 करोड़ 63 लाख रुपये से बनने वाले व्यासधेनु दुग्ध संयंत्र भड़ोली कलां का पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिलान्यास किया.
उसके उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस संयंत्र के (Vyasdhenu Milk Plant bharoli kalan) बनने से इस क्षेत्र में लोगों को घर-द्वार पर खासकर महिलाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने का सुअवसर प्राप्त होने से यहां की तकदीर एवं तस्वीर बदलेगी.
उन्होंने हिमाचल गौरव से सम्मानित कामधेनु कृषक एवं उपभोक्ता हितकारी मंच की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा दूरदराज के कोटधार क्षेत्र में इस संयंत्र को स्थापित करने के प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कामधेनु संस्था इस क्षेत्र से दुग्ध उत्पादकों के घर-द्वार से प्रतिदिन सुबह-शाम दूध एकत्रित कर लोगों को अपने जीवन यापन के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगी.