हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, DC के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला फूंक कर अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा.

बिलासपुर
विश्व हिंदू परिषद

By

Published : Oct 21, 2021, 6:29 PM IST

बिलासपुर:विश्व हिंदू परिषद ने बिलासपुर में प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा की अगुवाई में आतंकवाद का पुतला फूंका. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया.

इस दौरान अपने संबोधन में एडवोकेट तुषार डोगरा ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर हमला किया जा रहा है. वहां न हिन्दुओं की जान बचाई जा सकी न उनकी बहन बेटियों की इज्जत.

विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाएं और इन अत्याचारों को बंद करें और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति का विरोध, सीटू ने डीसी के माध्यम से पीएम को भेजा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details