हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, HRTC वर्कशॉप खोलने का किया विरोध - villagers give Memorandum of subdivision officer bilaspur

स्थानीय लोगों ने हिमाचल किसान प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल शर्मा के नेतृत्व में उपमंडलाधिकारी शशि पाल शर्मा व उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विरोध में ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन सौंपते स्थानीय निवासी

By

Published : Sep 14, 2019, 8:05 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब डिपो व वर्कशॉप कार्यशाला अबढ़ानीघाट में खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोगों ने हिमाचल किसान प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल शर्मा के नेतृत्व में उपमंडलाधिकारी शशि पाल शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विरोध में ज्ञापन सौंपा है.

लोगों का आरोप है कि यहां पर इसका निर्माण कार्य करने से सरकारी व निजी स्कूल, पुराने मंदिर, मेला स्थल, रिहायशी इलाके में बसे लोग और क्यारी व अबढ़ानी, कुलारू गांव के परिवार प्रभावित होंगे.

विरोध ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि कार्यशाला व सब डिपो को यहां बनाने की बजाय ऐसी जगह पर स्थापित किया जाए, जहां खाली भूमि हो और रिहायशी इलाके, शिक्षण संस्थान व धार्मिक स्थल प्रभावित न हो. लोगों का कहना है कि अबढ़ानी व क्यारी गांव बहुत घने हैं और यहां लगभग 200 से अधिक परिवार हैं. साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला इसी ग्राउंड में चलती है और बच्चों का खेल मैदान भी यही मेला ग्राउंड है. इसके अलावा निजी स्कूल व कॉलेज, पुरातन गुग्गा मंदिर, गुग्गा मेला आस्था का केंद्र, संपर्क सड़कें व रास्ते मौजूद हैं.

लोगों ने बताया कि गुग्गा मंदिर में राजाओं के समय से गुग्गा के मेले इस ग्राउंड में होते हैं, जो लोगों की धार्मिक आस्था है. ऐस में सरकार को सब डिपो व वर्कशॉप कार्यशाला के निर्माण से लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. गुग्गा मंदिर का मेला पुरातन समय से चला आ रहा है.

लोगों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि इस वर्कशॉप कार्यशाला डिपो को कहीं दूसरी जगह खुलवाया जाए. अगर ऐसा न हुआ तो सड़कों पर उतरकर उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. जिसका खामियाजा स्थानीय विधायक और सरकार को भुगतना पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details