हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कल्लर-म्योठ के लोगों को पीने के पानी की समस्या, जल शक्ति विभाग से समाधान की मांग - बिलासपुर में पानी की समस्या

स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के तहत आने वाले गांव कल्लर-म्योठ के लोगों को सर्दी के मौसम में भी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कल्लर गांव की महिलाओं ने जल शक्ति विभाग उपमंडल स्वारघाट के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई.

Villagers facing water problem
कल्लर-म्योठ में पानी की समस्या

By

Published : Nov 2, 2020, 12:37 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर के विकास खंड स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के तहत आने वाले गांव कल्लर-म्योठ के लोगों को सर्दी के मौसम में भी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. नयना देवी सड़क मार्ग के हिमाचल-पंजाब सीमा पर बसे इस गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बॉर्डर पर बसने का दंश सुविधाओं से महरूम होकर चुकाना पड़ रहा है.

कल्लर गांव की महिलाओं ने जल शक्ति विभाग उपमंडल स्वारघाट के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत पत्र देने पहुंची महिलाओं का कहना है कि भले ही वह बार्डर पर बसे हैं लेकिन उनके राशन कार्ड आधार कार्ड हिमाचल के ही बने हैं और यहां तक कि वह मतदान भी हिमाचल में ही करते हैं. वहीं, ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि कल्लर गांव की प्यास बुझाने के लिए हिमाचल सरकार ने 6 साल पहले करीब 58 लाख की लागत से पेयजल योजना तैयार की थी जिसके लिए सिणवा से पानी उठाकर पाइपलाइन भी बिछाई गई थी लेकिन देखरेख के अभाव में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

वहीं, स्कूली छात्राओं ने कहा कि नल में पानी न आने से उनका पूरा दिन तो पानी ढोने में ही व्यतीत हो जाता है जिसका सीधा प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. कल्लर गांव के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि उन्हें पानी पहुंचाकर राहत प्रदान की जाए. वहीं, जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास काफी संख्या मे महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और पानी की समस्या के बारे में उन्होंने उन्हें शिकायत पत्र दिया है जिसको देखते हुए इन ग्रामीणों की समस्या जल्द ही हल की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details