हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर का ये गांव सड़क सुविधा से महरूम, चारपाई पर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज - सड़क न्यूज बिलासपुर

बिलासपुर के फकरेड़ा गांव में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है, तो उसे चारपाई के सहारे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.

villagers face problems due to no road facility in bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Aug 12, 2020, 3:38 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टोबा के तहत आने वाले फकरेड़ा गांव में आज भी सड़क सुविधा न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अगर कोई बीमार हो जाए तो, उसे कंधे पर उठाकर तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करके अस्पताल पहुंचाया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग चारपाई पर एक गर्भवती महिला को उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं.

वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम नहीं हुआ है और 64 परिवारों को राजनीति के चलते सड़क की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो राजनेता सड़क बनवाने का वादा करते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही सभी वादे भूल जाते हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के साथ-साथ उनके घर को जाने वाला रास्ता भी काफी खराब है, जिससे आने-जाने में दिक्कत पेश आती है. उन्होंने कहा कि कई दफा प्रशासन और अधिकारियों को इस संबंंध में अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि सड़क की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समस्या होती है. उन्होंने कहा कि उनकी भाभी गर्भवती थी, जिससे उनको चारपाई के सहारे अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें:भारत में पुस्तकालय का इतिहास, जानें क्यों मनाया जाता है लाइब्रेरियन दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details