बिलासपुर: जिला के उपमंडल स्वारघाट के साथ लगते छडोल पंचायत के तहत आने वाले बुराल गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि चार लोग मरीज को चारपाई से ले जा रहे हैं और सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन और सरकार द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है.
ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि गांव में सड़क सुविधा ना होने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर कोई बीमार हो जाता है, तो उसे चारपाई या कुर्सी की पालकी बनाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल कंधों पर उठाकर भेजा जाता है, क्योंकि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं. जिसके चलते उन्हें कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है.
पंचायत प्रधान रेखा देवी ने बताया कि कई बार सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है, लेकिन बारिश की वजह से मार्ग बाधित हो जाता है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद एक बार फिर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा और लोगों को सड़क सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.