हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस गांव में अंधेरे में खाना बनाती है मां, दीए की रौशनी में पढ़ते हैं बच्चे, न स्कूल और न हॉस्पिटल - पंजाब

श्री आनंदपुर साहिब से लगभग 24 किमी दूर और श्री नेना देवी से लगभग 7 किमी दूर पहाड़ियों में बसा है ये गांव. यहां रहने वाले लोगों की सरकार से मांग है कि उनके गांव को बिजली, पानी, अस्तपाल और सड़क की सुविधा मुहैया कराई जाए.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित कल्लर गांव.

By

Published : May 18, 2019, 1:39 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमा पर स्थित भाखड़ा विस्थापितों का एक ऐसा गांव, जो आजादी के 70 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसे गांव कल्लर में आज भी सड़क, स्कूल और हॉस्पिटल की सुविधा नहीं है. लोग आदिवासियों की तरह जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं.

श्री आनंदपुर साहिब से लगभग 24 किमी दूर और श्री नेना देवी से लगभग 7 किमी दूर पहाड़ियों में बसे गांव किल्लर को पंजाब सरकार भुला चुकी है. हालांकि इस गांव के कुछ घर हिमाचल की दी हुई बिजली से रोशन हैं. लेकिन कई ऐसे भी घर हैं जहां आज भी महिलाएं दीपक की रोशनी में खाना बनाने और बच्चों को पढ़ाने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: इस पोलिंग स्टेशन पर न बिजली न सड़क, कैसे चलेंगी EVM, खच्चरों पर पोलिंग बूथ तक पहुंचाया सामान

जहां पर आज मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. वहीं, हिमाचल और पंजाब सीमा पर बसा ये गांव इन दावों को हकीकत बयां कर रहा है. गांव में करीब 60 घर हैं. चुनाव के वक्त ही नेता अपने लिए वोट मांगने पहुंचते हैं लेकिन चुनाव के बाद इस गांव को पूछने वाला कोई नहीं होता है. बुजुर्गों को यह पता ही नहीं कि उनके प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों को है गुलाम बने रहने की आदत, सरकार बनते ही हटाएंगे धारा 370 और 35ए- अनुराग

गांव की महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि कम से कम उनके गांव में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, डिस्पेंसरी, सड़क मुहैया करवाई जाए ताकि गांव में रहने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं मिल सके. लोगों का कहना है कि उनके बुजुर्ग तो इन सुविधाओं के लिए तरसते हुए मौत की नींद सो चुके हैं, लेकिन उनकी आने वाली पीढ़ियां भी बिना सुविधाओं के जीवन बसर करने पर मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details