हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खैर कटान मामले में विजिलेंस को मिली बड़ी कामयाबी, एक बीट ऑफिसर के साथ दो फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार - हिमाचल न्यूज

प्रदेश में हाई-प्रोफाइल बन चुके श्री नैना देवी में करोड़ों रुपयों के अवैध खैर कटान मामले में आखिरकार विजिलेंस विभाग ने मामले के 2 दोषियों को गिरफ्तार किया है. नैना देवी जी बीट के तहत आने वाले सलोहा, भाखड़ा, बोडोह, कोट और बस्सी में 25,000 महुआ था.

police station

By

Published : Aug 31, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 4:19 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में हाई-प्रोफाइल बन चुके श्री नैना देवी में करोड़ों रुपये के अवैध खैर कटान मामले में आखिरकार विजिलेंस विभाग ने मामले के 2 दोषियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तिलक राज, फॉरेस्ट गार्ड बलवीर व सुनील के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नैना देवी जी बीट के तहत आने वाले सलोहा, भाखड़ा, बोडोह, कोट और बस्सी में 25,000 में हुआ था. जिसकी जांच कई सालों से पुलिस विभाग और वन विभाग कर रहा था, लेकिन कार्रवाई में राजनीतिक दबाव पड़ने के चलते ये मामला विजिलेंस के पास पहुंच गया. ऐसे में बीते शुक्रवार शाम को नैना देवी में जाकर 3 अधिकारी सहित कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक बीट ऑफिसर और और दो फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि प्रदेश की राजनीति में इस हाई प्रोफाइल मामले में कई राजनीतिक दिग्गजों का नाम आने की वजह से ये मामला पेचीदगी भरा हो गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय तक बात पहुंचने और पीएमओ कार्यालय के हस्तक्षेप से इस मामले को सिरे चढ़ाने के लिए पुलिस ने कदमताल शुरू कर दी थी, जिसकी वजह से शुक्रवार रात विजिलेंस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

Last Updated : Aug 31, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details