हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NDA की जीत से VHP गदगद, आलोक चंद बोले- राम मंदिर और 370 पर बुलाएंगे धर्म संसद

अलोक चंद ने कहा कि देशभर में आयोजित लोकसभा के चुनाव राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित सबका साथ सबका विकास जैसे मुद्दे पर लड़ा गया, जिसके परिणाम सार्थक रहे हैं. अलोक चंद ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 व 20 जून को धर्मसंसद बुलाने की बात कही है.

आलोक चंद, अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद

By

Published : May 25, 2019, 3:24 PM IST

बिलासपुर: लोकसभा चुनाव में NDA को मिली प्रचंड जीत से विश्व हिन्दू परिषद गदगद है. बिलासपुर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अलोक चंद ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद अपनी पूरी भूमिका अदा करेगा.

अलोक चंद ने कहा कि देशभर में आयोजित लोकसभा के चुनाव राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित सबका साथ सबका विकास जैसे मुद्दे पर लड़ा गया, जिसके परिणाम सार्थक रहे हैं. अलोक चंद ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 व 20 जून को धर्मसंसद बुलाने की बात कही है.

आलोक चंद, अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद

वहीं, आलोक चंद ने धारा-370 को लेकर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती सहित अन्य विरोधियों के बयानों को चुनाव के दौरान राजनीति से प्रेरित होने आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इन सभी मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जाने और देश की जनता का भरपूर समर्थन मिलने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details