बिलासपुर: पोषण पखवाड़ा और नलवाड़ी मेले के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के सहयोग से लुहणू मैदान में पोषण पर्व मनाया जा रहा है. पोषण पर्व के दौरान मंगलवार को महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी के अलावा अन्य गतिविधियां (competitions organized in Nalwari fair ) भी आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को पोषण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान उपायुक्त पंकज राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
नलवाड़ी मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं ने सजायी रंगोली और मेहंदी - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स
बिलासपुर के नलवाड़ी मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मेले में पोषण अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी के अलावा अन्य गतिविधियां भी आयोजित (competitions organized in Nalwari fair ) की गईं. डीसी बिलसापुर पंकज राय ने कहा कि मेले में महिलाओं को पोषण और संतुलित आहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं.
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि छोटे बच्चों, किशोरियों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कुपोषण एवं अनीमिया से बचाने के लिए देश भर में पोषण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के प्रति आम लोगों विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए नलवाड़ी मेला स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ उन्हें सही पोषण और संतुलित आहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं. इसके अलावा महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:विश्व जल दिवस: जिन्हें जल संरक्षण रॉकेट साइंस लगता है उनके लिए शिमला का आईआईएएस बेहतरीन उदाहरण