बिलासपुरःजिले के कोठीपुरा एम्स में जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर भी खुलेगा. यहां पर भी लोगों को टीकाकारण सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
हालांकि, अभी एम्स में लोगों को टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ है, लेकिन जब तक ओपीडी शुरू नहीं होती है, तब तक लोग टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स में टेलीमेडिसन सेवाएं आरंभ हो गई हैं. इस सेवा के माध्यम से बीमार घर द्वार पर एम्स के विषेशज्ञ चिकित्सकों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे. इससे बिलासपुर व निकटवर्ती जिलों के साथ ही दुर्गम लाहौल-स्पीति, चंबा व किन्नौर जैसे जनजातीय जिले के मरीज लाभान्वित होंगे.
वहीं, नॉन कोविड मरीजों को उपचार में आ ही परेशानी को देखते हुए एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में भी कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे.