हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UPSC 3rd Topper 2021: देशभर में 3 रैंक हासिल कर IAS बनी गामिनी सिंगला, परिवार सहित पहुंची मां नैना देवी के दरबार

यूपीएसएसी की परीक्षा में देश भर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिंगला का परिवार नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में रहता है. गामिनी ने (UPSC 3rd Topper 2021 Gamini Singla) बताया कि वो 9.10 घंटे पढ़ाई करती थीं. ज्यादातर सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया...

gamini singla upsc
यूपीएसएसी की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिंगला

By

Published : May 30, 2022, 8:47 PM IST

बिलासपुर:बिना किसी कोचिंग के यूपीएसएसी की परीक्षा पास करके तीसरा स्थान हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है. जी हां, हम बात कर रहें हैं यूपीएसएसी की परीक्षा में देश भर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिंगला की. बिलासपुर जिले के (UPSC 3rd Topper 2021) नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सिंगला परिवार रहता है. जानकारी के अनुसार गामिनी सिंगला के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और माता डॉक्टर नीरज सिंगला श्री नैना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा और तरसुह में कार्यरत हैं.

गामिनी ने (UPSC 3rd Topper 2021 Gamini Singla) बताया कि वो 9.10 घंटे पढ़ाई करती थीं. ज्यादातर सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया. यूपीएससी 2021 की परीक्षा में गामिनी सिंगला ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. गामिनी ने कहा कि महिलाएं मेहनत और समर्पण के बल पर कुछ भी हासिल कर सकती हैं. पीटीआई से बातचीत करते हुए गामिनी ने आईएएस सर्विस चुनने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वे देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहती हैं. गामिनी ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने अपने पिता डॉक्टर आलोक सिंगला को (UPSC 3rd Topper 2021) सफलता का श्रेय दिया. गामिनी की माता भी डॉक्टर हैं और हिमाचल में कार्यरत हैं. गामिनी ने बताया कि वो 9.10 घंटे पढ़ाई करती थीं. ज्यादातर सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया. पटियाला में कोचिंग भी ली. गामिनी ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री ली है. यूपीएससी परीक्षा में समाजशास्त्र उनका वैकल्पिक विषय था. गामिनी के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला हिमाचल के बिलासपुर जिले के नयना देवी के सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं.

बेटी की थर्ड पोजिशन आने पर पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा. ढोल की थाप पर पूरे परिवार ने भांगड़ा भी डाला और माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया. गामिनी सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माता श्री नैना देवी के आशीर्वाद से उन्होंने पूरी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें आज मिला है. उन्होंने इसका श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और श्री नैना देवी उपमंडल में तैनात हैं. उनका पूरा स्पोर्ट उन्हें मिला है, इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह से हेल्प करते थे. उनके दादा और दादी ने भी उनका पूरा साथ दिया, लेकिन उनके दादा अभी कुछ महीने पहले स्वर्ग सिधार गए.

यूपीएसएसी की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिंगला

उनके पिता आलोक सिंगला का कहना है कि बच्ची की मेहनत रंग लाई है और काफी समय से वो प्रयास कर रही थी. उन्होंने इसके लिए अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझा. जबकि माता डॉ. नीरज सिंगला ने कहा कि बेटी ने बहुत मेहनत की है और मेहनत तभी परवान होती है जब मां का हाथ सिर पर हो. उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद भी उन्हें मिला है. जबकि भाई तुषार सिंगला का कहना है कि बहन ने काफी मेहनत की है और जिसका फल आज उसे मिला है. हम सभी माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि बड़ा सोचो और पूरी मेहनत करो माता रानी छप्पर फाड़ के देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details