बिलासपुर:छह सितंबर को केंद्रीय खेल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला के दौरे पर (Anurag Singh Thakur on Bilaspur Tour) रहेंगे. इस दौरान उनके कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. यह बात नेना देवी के पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा, जो प्रदेश और जिला की उन्नति, उपलब्धियों तथा स्मृतियों की प्रतिछाया होगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. विकास के मामले में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ा न रहने देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष रूप से आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का विधायक नहीं है, बावजूद इसके विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी गई.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा . रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार का जनता में विश्वास इतना बढ़ गया है कि अब कांग्रेस विधायक भी भाजपा की शरण में आ रहे हैं. आगमी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत यह बात तय हो गई है कि कांग्रेस वास्तव में ही डूबता जहाज है. भय के मारे अब इसमें कोई सफर करने को राजी नहीं है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की खंड स्तर से प्रदेश स्तर तक मची कलह अब खुलकर सामने आ गई है.
उन्होंने कहा कि जनता को भी अब सोचने का अवसर मिल गया है कि देश को गर्त में ले जाने में इन्हीं लोगों का हाथ है. वहीं विकास पर चर्चा करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि लाड़ा घाट में आईटीआई, स्वारघाट में विद्युत बोर्ड का सब डिवीजन, राजकीय डिग्री कालेज, नैना देवी में मेडीकल ब्लाक, दो आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, छह नए पटवार सर्कल, एक कानूनगो सर्कल, 30 स्कूलों का अपग्रेडेशन, विज्ञान व वाणिज्य संकाय, नए भवन, उज्जवला योजना, सड़कों और पुलों पर 90 करोड़ का व्यय यह सब भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में संभावित विधानसभा चुनावों में इन्हीं विकास के दम पर भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें:भाजपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर चलाई योजनाएं: इंदु गोस्वामी