बिलासपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री 28 दिसंबर को बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे. अनुराग ठाकुर 28 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला विकास समन्वय तथा निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
28 दिसंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा - विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर 28 दिसंबर को बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे. इसी दिन सुबह 9.30 बजे अनुराग ठाकुर जिला विकास समन्वय तथा निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री
अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान सरकारी विभागों को और सशक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी. उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019: नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को मिला पहला स्थान