हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या हिमाचल में बदलेगा सीएम का चेहरा, अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज रविवार को अपने बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर (Anurag Thakur bilaspur tour) हैं. इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा में सीएम बदले जाने का असर हिमाचल व अन्य राज्यों में न होने की बात कही (Anurag Thakur on CM face in himachal) है. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur bilaspur tour
त्रिपुरा में सीएम बदलने पर ये बोले अनुराग ठाकुर

By

Published : May 15, 2022, 3:04 PM IST

बिलासपुर:त्रिपुरा में सीएम बदले जाने का असर किसी भी हाल में हिमाचल व अन्य राज्यों में नहीं (Anurag Thakur on CM face in himachal) होगा. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही. वहीं सोशल मीडिया में उन्हें हिमाचल का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह चर्चाएं अक्सर चलती रहती हैं मगर इनका सच्चाई से कोई सरोकार नहीं है.

त्रिपुरा में सीएम बदलने पर ये बोले अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब देव को हटाकर माणिक साहा को भाजपा द्वारा नया मुख्यमंत्री बनाये जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाई कमान इस बात का निर्णय लेती है. जिसमें मुख्यरूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संसदीय बोर्ड का शीर्ष नेतृत्व यह तय करता है कि कहां पर बदलाव होना है. वहीं अगर किसी कारणों से पार्टी सीएम बदलने का निर्णय लेती है तो इसके पीछे कोई बड़ा कारण रहा होगा. जिसके चलते किसी दूसरे कार्यकर्ता को सीएम बनने का मौका मिला है.

बिलासपुर के दौरे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर:एक दिवसीय दौरे के दौरानपीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में पुलिस टीम द्वारा अनुराग ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया (Anurag Thakur bilaspur tour) गया. वहीं घुमारवीं पहुंचने पर हैंडबॉल के खिलाड़ियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनी.

अनुराग ठाकुर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर ने सुनी जनसमस्याएं: जनसमस्या कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने एक शानदार पहल करते हुए सबसे पहले 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को अपनी समस्याएं रखने की अपील की. जिसके बाद 60 से 70 वर्ष के बुजुर्ग और फिर महिलाओं को अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखने की मंच से अपील की जिसके बाद अन्य आयु के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अनुराग ठाकुर के समक्ष (Anurag listen public problems in Bilaspur) रखी. वहीं इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बिलासपुर के दौरे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

बुजुर्गों ने प्रदेश सरकार से की ये अपील:वहीं अनुराग ठाकुर द्वारा बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनकी समस्याएं पहले सुने जाने पर अपनी समस्या रखने आये बुजुर्ग कर्मचंद चंदेल ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनते वक्त एक अच्छी प्रथा की शुरुआत करते हुए बुजुर्गों की समस्याओं को पहले सुना और उनका जल्द निवारण का आश्वासन दिया है. जिससे सभी बुजुर्ग काफी खुश हैं और वह प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों से भी यही अपील करते हैं कि जनसमस्याओं को सुनते वक्त इस प्रथा को अपनाकर बुजुर्गों की समस्याओं को पहले सुने और उनका समाधान करें.

गुरपतवंत सिंह पन्नू पर अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दिए जा रहे संदेश का कोई अस्तित्व ना होने वह मीडिया से इसे तवज्जो ना देने की बात कही है. वहीं उन्होंने घुमारवीं व झंडूता की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी और जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला के एचपीसीए के स्टेडियम में योग महोत्सव का आयोजन, अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details