बिलासपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज जिला बिलासपुर में कोलडैम पर वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन (Anurag Thakur inaugurates Water Sports Center) किया. इसके पश्चात उन्होंने बरमाणा एनटीपीसी कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल को खेलों के हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वाटर सपोर्ट सेंटर के खुलने से क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं उत्पन्न होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वाटर सपोर्ट सेंटर में 40 चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस वाटर सपोर्ट सेंटर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे और देश का नाम रोशन (Water Sports Center at Koldam Bilaspur) करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे देश में केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 खेलो इंडिया केंद्र का निर्माण कर रही है जिसमें से 590 केंद्रों को अनुमति मिल गई और 15 अगस्त 2023 तक सभी 1000 खेलो इंडिया केंद्र को पूरा कर खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गत दिन जिला बिलासपुर में 9.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कहलूर एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन कर खिलाडियों को सर्मपित किया है. उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण किया जाएगा और एक अतिरिक्त इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. जिसके अंदर मेट पर खेले जाने वाली सभी खेलों को खेलने की सुविधा (Water Sports Center at Bilaspur) होगी. उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों के लिए आधुनिक साधनों से सुसज्जित जिम, प्रवेश द्वार, स्विमिंग पूल, इंडोर कॉम्प्लेक्स और बाईपास रोड बनाने की घोषणा की.