हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर ने वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का किया उद्घाटन, बोले: अब हिमाचल से भी खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेंगे - Water Sports Center in Bilaspur

जिला बिलासपुर में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोलडैम पर बने वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन (Anurag Thakur inaugurates Water Sports Center) किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल को खेलों के हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur inaugurates Water Sports Center.
अनुराग ठाकुर ने वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का किया उद्घाटन.

By

Published : Oct 9, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 4:34 PM IST

बिलासपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज जिला बिलासपुर में कोलडैम पर वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन (Anurag Thakur inaugurates Water Sports Center) किया. इसके पश्चात उन्होंने बरमाणा एनटीपीसी कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल को खेलों के हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वाटर सपोर्ट सेंटर के खुलने से क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं उत्पन्न होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वाटर सपोर्ट सेंटर में 40 चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस वाटर सपोर्ट सेंटर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे और देश का नाम रोशन (Water Sports Center at Koldam Bilaspur) करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे देश में केंद्र सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 खेलो इंडिया केंद्र का निर्माण कर रही है जिसमें से 590 केंद्रों को अनुमति मिल गई और 15 अगस्त 2023 तक सभी 1000 खेलो इंडिया केंद्र को पूरा कर खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि गत दिन जिला बिलासपुर में 9.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कहलूर एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन कर खिलाडियों को सर्मपित किया है. उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण किया जाएगा और एक अतिरिक्त इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. जिसके अंदर मेट पर खेले जाने वाली सभी खेलों को खेलने की सुविधा (Water Sports Center at Bilaspur) होगी. उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों के लिए आधुनिक साधनों से सुसज्जित जिम, प्रवेश द्वार, स्विमिंग पूल, इंडोर कॉम्प्लेक्स और बाईपास रोड बनाने की घोषणा की.

अनुराग ठाकुर ने इस कॉम्प्लेक्स का नाम अटल बिहारी वाजपेयी र्स्पोटस कॉम्प्लेक्स रखा जाएगा, ताकि बिलासपुर का लुहणू मैदान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल गतिविधियों के लिए एक अलग पहचान बना सके. गौरतलब है कि इस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए केंद्रीय खेल मंत्री की उपस्थिति में एनटीपीसी परियोजना प्रमुख कुलविंदर सिंह व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एमएस वर्गीस के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान हुआ.

अनुराग ठाकुर ने वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का किया उद्घाटन.

इस अवसर पर उन्होंने गुजरात में सम्पन्न हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल से भी कोई खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेंगे और प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर चमकाएंगे. इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि यह जिला बिलासपुर के लिए ऐतिहासिक (Water Sports Center in Bilaspur) दिन है.

बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स के अतिरिक्त एडवेंचर खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश सरकार द्वारा बंदला में पैराग्लाइडिंग साईट विकसित किया जा रहा है जल्द ही यंहा पर बीड बिलिंग की तर्ज पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जांएगी जिससे जिला बिलासपुर को मानचित्र पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त होगी.वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में जलक्रीडा प्रतियोगिताओं के शुरू होने से पर्यटन भी विकसित होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में जेपी नड्डा आज पंच परमेश्वरों से करेंगे संवाद, विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा

Last Updated : Oct 9, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details