बिलासपुर:बिलासपुर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) के कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा लाखों रूपये की लागत से प्रदर्शनियां लगाई गई (Union Minister Anurag thakur in Bliaspur) थी. लेकिन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बिना अवलोकन करते हुए सीधे रैली स्थल के रवाना हो गए. मात्र औपचारिकताएं पूरी करते हुए मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रिबन काटा और सीधे रैली स्थल पर चले गए. जबकि, जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनियों के अवलोकन को लेकर मंत्री की राह ताकते रहे.
बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले से ही प्रदर्शनियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकर करके सभी विभागों की प्रदर्शनियों के विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनियों के माध्यम से देने को कहा था. वहीं, हैरान करने की बात है कि इस आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कषि, उद्यान, पर्यटन, पशु, लोनिवि, आईपीएच, कहलूर काॅर्नर व अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई थी. लेकिन सभी तैयारियां धरी-की-धरी रह गई.