हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

22 जून से 3 जुलाई तक स्लोवेनिया में आयोजित होगी अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप - मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी

स्लोवेनिया में अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप (Under 20 World Handball Championship) का आयोजन आगामी 22 जून से 3 जुलाई तक किया जाएगा. अलमाटी में भारतीय अंडर 20 ऐशियन चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. पढ़ें पूरी खबर..

Under 20 World Handball Championship
वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Jun 20, 2022, 9:04 AM IST

बिलासपुर:स्लोवेनिया में अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप (Under 20 World Handball Championship) का आयोजन आगामी 22 जून से 3 जुलाई तक किया जाएगा. अलमाटी में भारतीय अंडर 20 ऐशियन चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय हैंडबॉल संघ महासचिव तेजराज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गई है.

टीम के साथ कोच के रुप में डॉक्टर सुनील कुमार, सचिन चौधरी और मनीषा राठौड़ गए हैं. हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने बताया कि टीम में 5 खिलाड़ी हिमाचल के बिलासपुर जिला के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (Morsinghi Handball Nursery) की है. जिनमे प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा, जस्सी, ईशा कुमारी व चेतना देवी शामिल है. भारतीय अंडर 20 महिला टीम की कप्तानी नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर को सौंपी गई है.

भारतीय हैंडबॉल संघ के महासाचीव डाक्टर तेजराज सिंह ने बताया कि भारतीय महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर भी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में लगाया गया था. बता दें कि अलमाटी में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की कप्तान प्रियंका ठाकुर को बेस्ट राईट विंग ऑफ चैंपियनशिप चुना गया था, वहीं भावना शर्मा को बेस्ट प्लेयर व बेस्ट सेंटर बैक ऑफ चैंपियनशिप तथा चेतना को बेस्ट गोलकीपर ऑफ चैंपियनशिप चुना गया था.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना: 9 लाख बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, 65 करोड़ का प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details