घुमारवीं:बिलासपुर जिले केउपमंडल घुमारवीं के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सन्डयार के स्योथा गांव में आपसी रंजिस के चलते वीरवार देर रात एक व्यकित की हत्या का मामला सामने (Uncle kills nephew in Ghumarwin) आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक स्योथा गांव के अरविंद उर्फ धिक्का पर उसी के गांव के जगदीश ने दराट से हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घुमारवीं में आपसी रंजिश के चलते चाचा ने की भतीजे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - घुमारवीं में चाचा ने की भतीजे की हत्या
बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सन्डयार के स्योथा गांव में आपसी रंजिस के चलते वीरवार देर रात एक व्यकित की हत्या का मामला (Man murdered in Syotha village of Ghumarwin) सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस ने भी मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह सारी वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. घुमारवीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सन्डयार में एक व्यकित की हत्या का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत, दोस्तों ने शव को खड्ड में दफनाया, पुलिस ने खोदकर निकाला