बिलासपुर: घुमारवीं की सीर खड्ड में सोमवार को कुछ युवक नहाने गए थे. ऐसे में खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते उनकी मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला बिलासपुर अस्पताल (District Bilaspur Hospital) में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के समय पुलिस को फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दे गई कि सीर खड्ड में दो युवक डूब गए हैं. ऐसे में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को खड्ड से निकाला और उनकी शिनाख्त की. दोनों युवक घुमारवीं में एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते थे. मृतकों की पहचान अनीश लखनपाल उम्र 16 वर्ष पुत्र भगीरथ गांव कोठी पोस्ट और तहसील घुमारवीं और विपिन उम्र 17 वर्ष पुत्र विजय पाल गांव पलसोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. ताया जा रहा है कि दोनों युवक जमा एक के छात्र थे.