हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में चल नशे का धंधा, 125.20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुए दो युवक - smuggling of Chitta in Bilaspur

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का समाज पर सकारात्मक असर भी दिख रहा है. लॉकडाउन के बीच लोग नशे का धंधा थम नहीं रहा है. बिलासपुर पुलिस ने दो युवकों को 125.20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Two youths arrested with 125.20 gm Chitta in Bilaspur
बिलासपुर पुलिस.

By

Published : Apr 16, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 4:45 PM IST

बिलासपुर: सदर थाना के तहत आने वाले नौणी चैक पर बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार तड़के दो युवकों से 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, नाके के दौरान गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमिता अपनी टीम के साथ नौणी चैक पर नाके पर थीं. इस दौरान उक्त समय पर एक गाड़ी एचपी 31 सी 2603 को चैकिंग के लिए रोका. गाड़ी में बैठे युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

चिट्टे के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान अजीत सिंह पुत्र प्रेम कुमार गांव जरल डाकघर जुगवाण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 27 वर्ष और उत्तम चंद पुत्र तुलसीराम गांव जरल डाकघर जगवाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी 27 वर्ष के रूप में हुई है. उधर, बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में बनेगा सेकेंडरी क्वारंटाइन सेंटर, रखे जाएंगे सामान्य लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज

Last Updated : Apr 16, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details