बिलासपुर:नशे की लत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केरल के दो युवा साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अपनी इस यात्रा में दोनों युवक केरला से कश्मीर तक साइकिल के माध्यम से जाएंगे. रविवार को दोनोंहिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे.
बिलासपुर पहुंचने पर इन युवाओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और लोग सेल्फी लेने लगे. केरल के दोनों युवक नशे की बुरी लत के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को साइकिल से सफर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. दोनों अभी निजी कॉलेज के छात्र हैं.
लोगों को कर रहे जागरूक
इन युवाओं ने बताया कि युवाओं में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए हमने लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया. इसके बाद परिवार वालों से बातचीत कर हम दोनों केरल से कश्मीर तक के सफर पर निकल पड़े हैं.
लद्दाख होते हुए जाएंगे कश्मीर
बता दें कि यह युवक लदाख से होते हुए कश्मीर में प्रवेश करेंगे. अगले माह तक यह युवक कश्मीर पहुंचेंगे. उसके बाद वह जहाज के माध्यम से केरल लौट जाएंगे. वहीं, युवकों ने बताया कि इस यात्रा में वह किसी की भी मदद नहीं ले रहे है. सिर्फ अपने खर्चे पर इस यात्रा के लिए निकल पड़े है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की भेंट चढ़ा नलवाड़ी मेला, व्यापारियों के चेहरे मायूस