हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस - Two youth arrested with heroin in bilaspur

कंदरौर में पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अंकेश कुमार व पवन कुमार के रूप में हुई है.

Two youth arrested with heroin
चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2020, 11:56 PM IST

बिलासपुरःकंदरौर में पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अंकेश कुमार व पवन कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से करीब 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. आरोपी पवन कुमार पर पहले से ही नशा तस्करी के दो मामले दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कंदरौर स्कूल के पास नाकाबंदी की थी. इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया. ट्रक में चालक के साथ एक अन्य युवक भी बैठा था. पुलिस को देखते ही ट्रक में बैठे युवक घबरा गए. युवकों को डरा हुआ देख पुलिस का शक पुख्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान ट्रक से चिट्टे की पुड़िया बरामद हुई. चिट्टे की मात्रा 5.52 ग्राम पाई गई. चिट्टे की कीमत बाजार में 17 हजार बताई जा रही है. दोनों युवकों को गिरफ्तार एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः एबीवीपी ने सीयू के धर्मशाला कैंपस में जड़ा ताला, 11 साल बाद भी नहीं बना स्थायी कैंपस

ABOUT THE AUTHOR

...view details