हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ घुमारवीं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100.14 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार - बिलासपुर न्यूज

डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर दिया गया है. दोनों से 100.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है.

Two people arrested with heroin in Ghumarwin
डीएसपी संजय शर्मा

By

Published : May 17, 2020, 8:31 PM IST

Updated : May 18, 2020, 3:45 PM IST

बिलासपुरः कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है. इसके बावजूद नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस ने भी इन तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. हाल ही में जिला के उपमंडल में एक ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है. इसमें पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर दिया है. घुमारवीं पुलिस ने मौके पर दोनों युवकों से 100.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

उक्त व्यक्ति की पहचान चालक सुनील कुमार गांव व डाकघर कुठेड़ा उम्र 40 साल और दूसरा आशीष गांव जोलपलाखी डाकघर कुठेड़ा उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति के कब्जे से 100.14 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर किया.

जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के घुमाणी चौक( कंदरौर) पर सुबह लगभग 6:30 बजे एक गाड़ी बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ आ रही थीं. जिसे घुमाणी चौक पर लगाए गए नाके पर रोका गया. गाड़ी को रोकने के पर चालक घबरा गया, जिसके बाद घुमारवीं पुलिस ने शक के अधार पर गाड़ी की तलाशी ली.

वीडियो.

नाका पुलिस थाना प्रभारी श्रृष्टि पाड़े के नेतृत्व में लगाया गया था. तलाशी करने पर गाड़ी से 100.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों मौके से गिरफ्तार कर किया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं, डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर दिया गया है. दोनों से 100.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर दिया है. आगामी कार्रवाई के लिए दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही गहन छानबीन भी की जा रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details