हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: नाबालिगों ने पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म, जानिए क्या है मामला - Two minor

शाहतलाई क्षेत्र में झाड़ियों में मिले नवजात बच्चे के मां-बाप को पुलिस ने तलाश कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों नाबालिग रिश्तेदारी में भाई-बहन लगते और उन्होंने अपना जुर्म कबूर कर लिया. उसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया.

Bilaspur police
बिलासपुर

By

Published : Nov 13, 2021, 9:44 PM IST

बिलासपुर: शाहतलाई क्षेत्र में झाड़ियों में मिले नवजात बच्चे के मां-बाप को पुलिस ने तलाश कर लिया. बच्चे के माता- पिता नाबालिग रिश्तेदार निकले.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों के जुर्म कबूल करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले माह घंडीर पंचायत के गांव में झाड़ियों के बीच नवजात मिला था. बच्चे के मां-बाप की तलाश की जा रही थी.

शनिवार को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. हालांकि ,परिवार वालों को पहले नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की खबर नहीं लग पाई. विगत माह घंडीर पंचायत में झाड़ियों के बीच में नवजात शिशु मिला था, जिसकी जिला अस्पताल में कुछ समय पश्चात मौत हो गई थी.

पुलिस उस वक्त मामला दर्ज करने के बाद नवजात शिशु के मां-बाप की तलाश में जुट गई थी. एसपी साजू राम राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों रिश्ते में भाई-बहन निकले. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढें :किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'उर्च' में अनाज रखते हैं लोग, जानें इसके पीछे की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details