बिलासपुर:लंबे समय से ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर जिला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. रविवार को जिला में दो मामले पॉजिटिव पाए गए. जिला के स्वारघाट में दो लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
8 मई को स्वारघाट नाके पर दो ड्राइवरों को क्वारंटाइन किया गया था. 9 मई को इनके सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. 10 मई को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्ति जिला बिलासपुर से संबंध नहीं रखते हैं. यह दोनों शख्स एक गुरुग्राम और एक गुजरात नंबर की गाड़ी से मंडी जिला और बैजनाथ जा रहे थे. नाके पर थर्मल स्कैनिंग के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान सामान्य से अधिक पाया गया था.
इसके बाद प्रशासन ने इन दोनों को क्वारंटाइन कर लिया था. दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल से एंबुलेंस रनेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी शिफ्ट किया गया है.