हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तूफान से तालाब में गिरी बिजली की तारें, कंरट लगने से 2 भैंसों और कई मछलियों की मौत - buffaloes dies in bilaspur

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में बिजली के खंबे से तारें टूटकर पानी के तालाब में जा गिरीं. जिसके चलते करंट लगने से दो भैसों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी दो बार ऐसी घटना घट चुकी है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग की ओर से इन तारों को तालाब के ऊपर से नही हटाया गया है. लोगों ने प्रशासन से तारे हटवाने के लिए और मुआवजा देने की मांग की है.

heavy storm in bilaspur
heavy storm in bilaspur

By

Published : Jun 29, 2020, 11:07 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश में रविवार रात को हुई बारिश और तूफान से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और कई लोगों के घरों और गोशालाओं की छतें भी उड़ गईं.

जिला बिलासपुर में तेज तूफान के चलते टूटी बिजली की तारों से दो मवेशियों की मौत होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के के तरसूह गांव में बिजली के खंबे से तारें टूटकर पानी के तालाब में जा गिरीं. जिसके चलते करंट लगने से दो भैसों की मौके पर ही मौत हो गई.

तरसूह निवासी भैंस मालकिन तारो देवी ने बताया कि जब वह सोमवार सुबह जैसे ही वह अपनी भैंसों को गांव के तालाब में पानी पिलाने व नहाने के लिए ले गई और भैंसों ने पानी में मुहं डाला, उसी समय दोनों भैंसे करंट लगने से पानी में ही अचेत हो गईं.

बता दें कि तालाब में करंट वाली तारें गिरने से तालाब की मछलियां भी करंट से मर गईं हैं. गनीमत यह रही कि तारो देवी खुद भैंसों को नहलाने के लिए पानी में नहीं उतरी, अन्यथा मामले की तस्वीर बदल सकती थी.

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद बिजली विभाग ने करंट को तलाब से हटाया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन फिर भी बिजली विभाग की ओर से इन तारों को तालाब के ऊपर से नही हटाया गया है. लोगों ने प्रशासन से तारे हटवाने के लिए और मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details