बिलासपुर: वर्तमान प्रदेश सरकार ने भेड़ पालन से जुड़े गद्दी वर्ग हर दृष्टि से चिंता की है. ये बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन (Himachal Wool Federation) त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor reached Bilaspur) ने अपने पांच दिवसीय 'सरकार भेड़ पालकों के द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला बिलासपुर और जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र में सर्दियों की चारगाहों में आने वाले भेड़ पालकों के लिए आयोजित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कैंप में उपस्थित भेड़ पालकों को संबोधित करते हुए कही.
कपूर ने कहा कि यह सच है कि जब तक जिस समाज में राजनीतिक रूप से चेतना और उत्थान नहीं होता है, तब तक उस समाज का समुचित विकास नहीं होता है. उन्होंने कहा कि यह गद्दी समाज और भेड़ पालकों का सौभाग्य है कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने इस समाज को अनारक्षित सीटों के बावजूद भी भटियात, धर्मशाला से विधानसभा में और लोकसभा सीटों में विधायक व सांसद के रूप में चुनाव लड़ कर जनता की सेवा करने का अवसर दिया है.
यहां तक कि मेरे जैसे एक भेड़ पालक को पहली बार भाजपा का प्रदेश महामंत्री (Himachal BJP State General Secretary) के रूप में संगठन में भी काम करने का अवसर देकर गद्दी समुदाय को सम्मान दिया है. वूल फेडरेशन के चेयरमैन कपूर ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार प्रदेश की सत्ता में होती है, उसी समय भेड़ पालकों के लिए जगह-जगह कैंपों का आयोजन होता है, जबकि कांग्रेस सरकार में इस प्रकार के कोई भी प्रयास नहीं होते हैं.