बिलासपुर: बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में शनिवार को 4 घंटे तक ट्रैफिक समस्या से राहगीर जूझते रहे . इसी बीच सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रोड पर फंस गया. ऐसे में मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
बिलासपुर में 4 घंटे तक ट्रैफिक समस्या से जूझते रहे राहगीर, पुलिस ने नहीं ली सुध - ट्रैफिक समस्या खबर
शहर के रौड़ा सेक्टर में शनिवार को 4 घंटे तक जाम लगा रहा, इसी बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रोड पर फंस गया.
जाम में फंसा ट्रक
स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि रौड़ा सेक्टर की सड़क पर 4 घंटे जाम लगा रहा है, लेकिन मार्ग बहाल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस नहीं आई. जाम की स्थिति ऐसी बन गई थी कि दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया था. उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था करने के लिए नगर के मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होनी चाहिए, ताकि जाम की स्थिति पैदा नहीं होना चाहिए.