हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - हिमाचल में आज से शीतकालीन स्कूल की शुरुआत

प्रदेश सरकार आगामी 6 मार्च को साल 2021-22 के लिए बजट पेश करने जा रही है. मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर में जनमंच का आयोजन किया गया. कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में दिल्ली का एक पर्यटक पार्वती नदी में बह गया. मंडी जिला के सरकाघाट में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 15, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 1:15 PM IST

6 मार्च को पेश होगा साल 2021-22 का बजट

जनमंच में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा

कुल्लू की पार्वती नदी में डूबा दिल्ली का युवक

भाई की शादी करवाने के नाम पर महिला से पहले ठगी फिर रेप

हिमाचल में आज से शीतकालीन स्कूल की शुरुआत

कोरोना संक्रमण के वजह से खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से भारतीय खेल प्राधिकरण हॉस्टल भी बंद कर दिए गए थे. साई हॉस्टल की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 फरवरी से हॉस्टल खुल जाएंगे.

  • रिवालसर जनमंच में एमएसपी को लेकर किसान का विरोध

एमएसपी को लेकर रिवालसर जनमंच में किसान ने प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला. किसानों की शिकायत पर युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किसानों को एमएसपी को लेकर उठाई गई मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखकर फसल की सबसे अच्छी कीमत दिलवाने का आश्वासन दिया गया.

  • अलग से तैयार की जा रही नगर निगम मंंडी की मतदाता सूची

नगर निगम मंडी की अलग मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 फरवरी तक किसी भी प्रकार का दावा या अक्षेप प्रशासन को दिया जा सकता है. 26 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा.

  • भुंतर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा 19 सीटर डोर्नियर विमान

19 सीटर डोर्नियर विमान अब हिमाचल प्रदेश के भुंतर से दिल्ली के लिए यात्रियों को लेकर उड़ेगा. कोरोना काल में पर्यटन कारोबार को लगे झटके से उबारने के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी सीजन में दो नई हवाई उड़ानें शुरू करवाने जा रहा है. इसमें 19 सीटर छोटे विमान के अलावा 48 सीटर विमान भी सेवाएं देगा.

  • नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को सफलता

कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में शामिल एक और विदेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार अफ्रीकी आरोपी दिल्ली से नेटवर्क चला कर रहे हैं. हिमाचल के साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को हेरोइन के जाल में फंसाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने हेरोइन के मुख्य सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details