हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की बेटियों कबड्डी में पहली बार जीता गोल्ड, कल बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पढे़ं हिमाचल की खबरें 9PM - बल्क ड्रग पार्क योजना

पीएम मोदी की बिलासपुर रैली को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिलासपुर पहुंचेंगे. वह यहां एम्स बिलासपुर का भी (JP Nadda visit Bilaspur) दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. वहीं, इससे पहले पहले वह ऊना और हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

By

Published : Oct 1, 2022, 9:00 PM IST

हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास, कबड्डी में पहली बार जीता गोल्ड

himachal women kabaddi team won gold: गुजरात के अहमदाबाद में चल रही 36वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी में हिमाचल की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. बेटियों ने गोल्ड मेडल जीत कर हिमाचल का नाम ऊंचा किया है.

कल बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा

पीएम मोदी की बिलासपुर रैली को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिलासपुर पहुंचेंगे. वह यहां एम्स बिलासपुर का भी (JP Nadda visit Bilaspur) दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. वहीं, इससे पहले पहले वह ऊना और हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

कौन है राजघराने की महाभारत वाली 'दादी'? जानें उनके बिना क्यों शुरू नहीं होता अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज माता हिडिंबा ही करती (hidimba devi story) हैं और समापन भी उनके द्वारा ही किया जाता है. क्या है उनकी कहानी और दशहरे में आराध्य देवी हिडिंबा से जुड़ी परंपराएं कौन-कौन सी हैं, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

एक पोस्ट के लिए 43 केंद्रों पर 10,000 से ज्यादा कैंडिडेट देंगे परीक्षा, 22,000 ने किया था आवेदन

देश में बेरोजगारी का क्या आलम है इसका एक उदाहरण हिमाचल में देखने को मिल रहा है. जहां सरकारी नौकरी के एक पद के लिए हजारों कैंडिडेट परीक्षा देने वाले हैं. बकायदा पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, आवेदकों से फीस वसूली गई है. और ये सब कुछ हुआ है सरकारी नौकरी के एक पद के लिए. आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़ें खबर (one post 10 thousand candidate)

हिमाचल में 38 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 55 तहसीलदारों की भी ट्रांसफर, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस विभाग में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले करने के साथ 18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है. वहीं, हिमाचल में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने 33 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही 22 तहसीलदारों की प्रमोशन के साथ नई तैनाती दी है.

भारत के संविधान को BJP और RSS से खतरा: राजेश लिलोठिया

जिला कुल्लू के शमशी में कुल्लू कांग्रेस कमेटी (Kullu Congress Committee) के द्वारा आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि आज भारत के संविधान को आरएसएस व भाजपा से खतरा पैदा हो गया है और संविधान की रक्षा के लिए देश में कांग्रेस मैदान में उतर गई है, ताकि संविधान की रक्षा की जा सके.

'बल्क ड्रग पार्क योजना की 1923 करोड़ की डीपीआर तैयार, 15 से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार'
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क योजना की 1923 करोड़ की डीपीआर तैयार कर की गई है. जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना से 15 हजार से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल सरकार के खजाने को राहत, GST कलेक्शन से सितंबर में जुटाए 386 करोड़, 18 फीसदी की बढ़ोतरी

Increase GST collection In Himachal: हिमाचल के जीएसटी कलेक्शन में 18 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. सितंबर महीने की कलेक्शन पहले के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर पलटवार, बोले: विपक्षी पार्टी पूरी तरह हताश और निराश

CM Jairam Thakur on Kangra tour: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कांगड़ा जिले के सरकारी प्रवास पर हैं और शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी की रैली के दिन बिलासपुर में नहीं चलेंगे ट्रक, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली को लेकर हिमाचल पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. वहीं, रैली में आने वाली जनता को भी कोई समस्या न हो (traffic plan in bilaspur on October 5) इसके लिए भी बिलासपुर में ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. पीएम मोदी की बिलासपुर रैली के दिन जिलाभर में ट्रकों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी बीजेपी में स्वागत, 15 अक्टूबर के बाद करेंगे टिकटों की घोषणा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details