हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Demand to implement roster and backlog

संयुक्त मोर्चा (United front) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंडी शहर में शांतिपूर्वक रैली (peaceful rally) निकालकर प्रदेश सरकार से आरक्षित वर्गों के लिए रोस्टर व बैकलॉग लागू करने की मांग (Demand to implement roster and backlog) उठाई है. वहीं, संयुक्त मोर्चा ने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (DC Mandi Arindam Choudhary) के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया (sent memorandum to the President) और संविधान का अपमान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 25, 2021, 7:05 PM IST

अनुराग ठाकुर के 'आदर्श गांव' की हकीकत: निर्मल का तमगा हासिल कर चुकी अणु पंचायत में गंदगी का अंबार

सांसद रहते हुए कभी अनुराग ठाकुर (वर्तमान में केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, Union Minister of Youth Services and Sports and Information Broadcasting Anurag Thakur) ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिस गांव को गोद लिया था, उस गांव के लोग इन दिनों गंदगी से परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि अणु पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार (Cleanliness Award to Anu Panchayat) से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

मंडी में संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली, बैकलॉग व रोस्टर लागू करने की मांग

संयुक्त मोर्चा (United front) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंडी शहर में शांतिपूर्वक रैली (peaceful rally) निकालकर प्रदेश सरकार से आरक्षित वर्गों के लिए रोस्टर व बैकलॉग लागू करने की मांग (Demand to implement roster and backlog) उठाई है. वहीं, संयुक्त मोर्चा ने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (DC Mandi Arindam Choudhary) के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया (sent memorandum to the President) और संविधान का अपमान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

MANDI :आयुर्वेद क्वालिटी मेडिसिन पर प्रशिक्षण, इन प्रदेशों से वर्चुअली जुड़ रहे Delegates

मंडी में आयुर्वेद से जुड़े ड्रग रेगुलेटर्स(Drug Regulators Associated with Ayurveda), इंडस्ट्री पर्सनल और स्टेकहोल्डर्स(Industry Individuals and Stakeholders) के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा.कोरोना काल के बाद देश में नॉर्थ जोन की यह पहली कार्यशाला(first workshop in North Zone ) आयोजित की जा रही है जिसमें ड्रग मैन्युफैक्चरर (drug manufacturer), ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी(drug licensing authority) और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रेगुलेटरी ट्रेनिंग प्रोग्राम(regulatory training program) दिया जा रहा है.

KANGRA: केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में किया नुकसान का आकलन

कांगड़ा जिले में मानसून सीजन के दौरान बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम (Union Inter Ministry team) ने फील्ड विजिट किया. इस दौरान भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित जल शक्ति विभाग कांगड़ा (Jal Shakti Department Kangra) की परियोजनाओं तथा सड़क को हुए नुकसान का भी आकलन किया गया. बोह में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया. केंद्रीय टीम में सेंट्रल वाटर कमीशन से भूपेश कुमार और डिस्ट्रीब्यूशन, पॉलिसी एंड रेगुलेशन की डिप्टी डायरेक्टर माया कुमारी शामिल थे.

धर्मशाला: निजी स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम देने से रोका, बाद में मानी गलती, छात्रा का 1 साल हो सकता था खराब

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल (Rainbow International School) धर्मशाला में एक छात्रा परीक्षा भवन में जाने के लिए रोती बिलखती रही, क्योंकि इस बच्ची के पास एडमिट कार्ड नहीं था. जिसमें इस बच्ची की कोई गलती नहीं थी, क्योंकि एक ही क्लास में एक ही नाम से दो लड़कियां पढ़ती थी और दोनों के नाम ही वंशिका है. वहीं, स्कूल मैनेजमेंट से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि वंशिका का रोल नम्बर आ गया है और डरने वाली कोई बात नहीं है.

Historical Ghantaghar Mandi: पिछले 2 सालों से मंडी शहर का समय चल रहा है 'खराब'

मंडी शहर की शान कहे जाने वाला घंटाघर बंद (Historical Ghantaghar not working) पड़ा है. यह ऐतिहासिक धरोहर इन दिनों केवल सेल्फी लेने के लिए ही बढ़िया स्थल है और इसमें लगी चार घड़ियों की सुइयां पिछले 2 सालों से ठहर गई हैं. पूर्व में मंडी शहर के ही रहने वाले मंगवाई निवासी सन्नी ने घंटाघर की इन सूचियों को ठीक किया था, लेकिन उसके बाद घड़ियों को आज दिन तक ठीक नहीं किया गया है. मंडी शहर के स्थानीय निवासियों का कहना है कि यूं तो घंटाघर मंडी शहर की शान है, लेकिन कोई भी घंटाघर की सुध नहीं ले रहा है.

सुंदरनगर में ब्लैकलिस्ट होंगे ठेकेदार, गृहकर नहीं जमा करने पर 70 को नोटिस

नगर परिषद में जिन ठेकेदारों(contractors) को काम मिलने के बाद एक साल से कार्य नहीं किया उन सभी को ब्लैकलिस्ट(blacklist) किया जाएगा.र्ड नंबर 4 के पार्षद शिव सिंह सेन(Councilor Shiv Singh Sen) द्वारा डेंटल कॉलेज प्रशासन(Dental College Administration) द्वारा अतिक्रमण की गई नगर परिषद की जमीन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार(correspondence with revenue department) निशानदेही के लिए कहा जाएगा. वहीं,गृहकर जमा नहीं करवाने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस (notice to 70 people) दिए गए.

करसोग पंचायत समिति की बैठक में बिजली-पानी का मुद्दा गूंजा

गुरुवार को करसोग पंचायत समिति की बैठक (Karsog Panchayat Samiti meeting)आयोजित हुई. पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा (Panchayat Samiti President Bhaskaranand Sharma)की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिजली और पानी ((Electricity and water issue raised))सहित सड़कों का मुद्दा उठा. सदस्यों ने पूछा कि सड़कों को पक्का न किए जाने से इन सड़कों की हालत काफी खस्ता (bad condition of roads ) है.

JCC MEETING में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ इन मांगोंं को रखेगा सरकार के समक्ष, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (Himachal Government Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि जेसीसी की बैठक के लिए कुछ ऐसे मुद्दों को जोड़ा गया है जो मुद्दे हमारे हक के रूप में है. उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ (Teachers Association) सरकार से उम्मीद रखता है कि सरकार संघ की मांगों के पक्ष में फैसला लेकर कर्मचारी हितैषी होने के अपने दावे को सही साबित करेगी.

Snowfall से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयार किया प्लान

सर्दियों का सीजन शुरू होते ही शिमला जिला प्रशासन (Shimla District Administration) भी तैयारियों में जुट गया है. वीरवार को बचत भवन में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभागों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर 30 नवम्बर तक जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कॉमनिकेशन प्लान (Communication Plan) बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं:देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details