AAP नेता जोगटा फिर कांग्रेस में शामिल, फिसली जुबान, बोले 60 सीटें जीतेगी बीजेपी
पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे एसएस जोगटा ने कांग्रेस पार्टी का (SS Jogata joins Congress in Shimla) दामन थाम लिया. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जोगटा ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. जोगटा बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वहीं, इस दौरान जोगटा की जुबान फिसल गई और इस बार भाजपा 60 सीटें जीतेगी, जबकि 8 सीट अन्य जीत पाएंगे.
हिमाचल में बरसात से भारी नुकसान, सरकार ने केंद्रीय दल को सौंपा 1981.86 करोड़ रुपये का ज्ञापन
हिमाचल सरकार ने अभी केंद्रीय दल को 1981.86 करोड़ रुपये के नुकसान का अंतरिम ज्ञापन सौंपा गया है. हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि इसमें लोक निर्माण विभाग को 957.09 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग को 725.07 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसके अलावा अन्य विभागों और निजी संपत्ति की भी भारी क्षति हुई है. प्रदेश में अभी तक इस मानसून सीजन (monsoon season in himachal) के दौरान आपदा से कुल 284 लोगों की मौत हुई है, जबकि 522 लोग घायल हुए हैं और 9 लोग अभी भी लापता हैं. 169 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 825 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. 72 दुकानें और 887 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं. इस दौरान 587 पशु भी मारे गए हैं.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी न रह जाे इसके लिए बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी गतविधियां तेज कर दी हैं. चुनाव से पहले सीएम और कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन जनसभा और बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज रामपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामपुर हिमाचल का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां से अब तक बीजेपी से विधायक नहीं बना है. ऐसे में अगर इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
हमीरपुर कांग्रेस में गुटबाजी, महासचिव ने निकाली रैली, जिलाध्यक्ष को देना पड़ी चेतावनी
कांग्रेस का ताना-बाना चुनावों के नजदीक (Himachal Assembly Election 2022 ) आते बिगड़ता नजर आ रहा है. पिछले कुछ समय से सक्रिय नजर आ रहे कांग्रेस संगठन में अब टिकट चाहवानों की महत्वाकांक्षाएं सड़कों पर भी नजर (Factionalism in Hamirpur Congress) आने लगी है. सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के महासचिव जगजीत ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने के बहाने आमिर पुर बाजार में रैली (hamirpur congress rally) निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया, लेकिन जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार को पहले प्रेस रिलीज कर (Hamirpur Congress Press Release) चेतावनी जारी करना पड़ी.
जागो सद्भावना यात्रा सोलन पहुंची, भाजपा की नाकामियों को बताया
हिमाचल कांग्रेस सेवादल (Himachal Congress Seva Dal) की जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा मंगलवार को सोलन पहुंची. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग (Congress Seva Dal state president Anurag Sharma) शर्मा व सोलन सदर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के नेतृत्व में पुराने डीसी ऑफिस से माल रोड होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक निकाली गई. इस दौरान सेवादल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Anurag Sharma on Himachal BJP government) की. इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा (Himachal Assembly Election 2022) चुनाव होंगे. इसके मद्देनजर इस यात्रा को निकाला जा रहा है.