हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं में पलटी बारातियों से भरी बस, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें@ 3PM - Himachal Pradesh University

उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश (Bus Accident in Ghumarwin) आया है. हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें बैठे कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 24, 2022, 3:07 PM IST

मनाली के होटल में फायरिंग, पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पति ने की खुदकुशी

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते शुरू गांव में शुक्रवार सुबह फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत (Firing in Manali) हो गई है. वहीं, इस गोलीकांड में एक महिला भी घायल हुई है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और इस घटना के कारणों की जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Bus Accident in Ghumarwin: घुमारवीं में पलटी बारातियों से भरी बस, 13 घायल

उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश (Bus Accident in Ghumarwin) आया है. हादसे में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें बैठे कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

देवभूमि की सियासत में पहले नहीं देखे ऐसे निजी हमले, टॉक ऑफ दि टाउन बनी शीर्ष नेताओं के बीच तीखी बहसबाजी

हिमाचल प्रदेश के मुख्या और विपक्षी दल के नेता के बीच सियासी वार निजी जीवन तक पहुंच गए हैं. तीखी बयानबाजी का आलम ये है कि दोनों नेताओं के बयानों में परिवार तक का जिक्र हो रहा (Himachal leaders controversial statements) है. बता दें, हिमाचल की राजनीति में शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन विगत में शब्दों की मर्यादा ऐसे नहीं टूटी. पढ़ें पूरी खबर...

दिग्गज नेताओं में खिंची तलवारें, क्या CIC चयन को लेकर पहले की तरह टलेंगी बैठकें

हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) का पद खाली है. इसे भरने के लिए 25 जून को हाई पावर कमेटी की मीटिंग बुलाई (High Power Committee meeting) गई है, लेकिन जिस तरह से हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच तल्खी पैदा हुई है, उससे बैठक को लेकर संशय है.

चपरासी पद के लिए 10 वीं मेरिट के छात्रों ने किया आवेदन, HPU में 93 को मिलेगी नौकरी

प्रदेश में बेरोजगारी इतनी चरम पर पहुंच गई है कि विश्वविद्यालय में चपरासी के पदों के लिए 10वीं में मेरिट में आए छात्र चपरासी के पद के लिए अप्लाई कर रहे (post of peon)हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है.

दुर्घटना का शिकार हुई CMO मंडी की कार, मंत्री राजिंद्र गर्ग ने काफिला रोककर किया पूरे परिवार का रेस्क्यू

मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा चंडीगढ़ से मंडी लौटते समय वीरवार देर रात परिवार सहित हादसे का शिकार हो गए. हादसे में उनकी गाड़ी पलट (CMO Mandi accident) गई, जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, हादसे के समय मौके से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने अपना काफिला रोक कर सभी घायलों को रेस्क्यू किया (Minister Rajinder Garg helped CMO Mandi ) और उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल के भेजा.

हिमाचल-हरियाणा समेत सभी BJP शासित राज्यों के CM द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल

राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (BJP President candidate Droupadi Murmu) आज दिल्ली में अपना नामांकन भरेंगी. इस दौरान एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इसके लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वीरवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एक्साइज पॉलिसी में पंजीकृत नहीं थी अंग्रेजी ब्रांड की शराब, बिना अनुमति बेचने पर हमीरपुर में 7 ठेके सील

हमीरपुर में सात शराब ठेकों में बिना पंजीकरण बेची (7 liquor shops sealed in Hamirpur) जा रही अंग्रेजी शराब ब्रांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पकड़ी गई अंग्रेजी शराब के ब्रांड एक्साइज पॉलिसी में पंजीकृत ना होने की वजह से यह सात ठेके सील कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह शराब ठेके एक ही कारोबारी के हैं. विभाग के मंडी डिवीजन के ज्वाइंट कमीशनर उज्जवल सिंह राणा के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है.

चंबा में कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने: संजय दत्त के सामने अपने-अपने समर्थकों की नारेबाजी, कांग्रेस नेता ने ये कहा

चंबा में कांग्रेस के बीच कलह थमने का नाम नहीं ले रही.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त का जोरदार स्वागत किया गया,लेकिन इस दौरान गुटबाजी भी साफ नजर (Congress meeting in Chamba) आई. कांग्रेस से विधायक बनने की चाह रखने वालों के नेताओं के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के लिए नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यालय शिमला में भी मनाया स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, राजा साहब के साथ बिताए पलों को किया याद

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस (Virbhadra Singh birthday) को कांग्रेस ने विकास दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें:मनाली में होगा फिश फेस्टिवल का आयोजन, ट्राउट फिश का जायका चख सकेंगे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details