Covid Update of Himachal: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 9 लोगों की मौत, प्रदेश में एक्टिव केस 9452
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से कम नये मामले आये हैं. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों की मौतें हुई है. वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं जबकि 779कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या (corona active case in himachal) 9452 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.
Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, 2 फरवरी से और बढ़ेगी परेशानी
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (Weather Update of Himachal) रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 2 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है. हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम साफ रहने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!
रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.
हिमाचल प्रदेश की पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी 27 लाख ठगी मामले में गिरफ्तार
एचपीसीए की एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को गुजरात की सूरत पुलिस ने 27 लाख के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. सपना रंधावा वर्ष 2014-2015 में एचपीसीए महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलीं थी. सपना रंधावा के खिलाफ यह मामला मूलतः गुजरात के नवसारी के रहने वाले और वर्तमान में सूरत में रह रहे भाविक पटेल ने दर्ज करवाया था. गुजरात के सूरत क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की लालच में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को 27 लाख रुपए दे दिए. मगर फिर भी उसे मैच खेलना का मौका नहीं मिला.
सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर, अब बिस्तर पर ही मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा
मंडी जिले के जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल (Civil Hospital Jogindernagar) में जल्द ही मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगा. इसके लिए 67 लाख का टेंडर भी स्वास्थ्य विभाग ने आवंटित कर दिया है. जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल में ढाई सौ किलोवाट के बिजली ट्रांसफार्मर पर उच्च क्षमता का साइलेंट जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:दो फरवरी से फिर करवट बदलेगा हिमाचल में मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना