हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो जारी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - अवतार एनगिल का देहांत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो हो (Aap road show in mandi) रहा है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हैं. बीजेपी स्थापना दिवस पर शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का (BJP Foundation Day) आयोजन किया गया. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Apr 6, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:00 PM IST

BJP Foundation Day: पीएम मोदी का तंज, परिवारवादी पार्टियों ने देश के साथ विश्वासघात किया:BJP के 42वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां राष्ट्र भक्ति को समर्पित है वहीं विरोधी दलों का समर्पण परिवार भक्ति के प्रति है. परिवारवादी पार्टियों को लोकतंत्र का दुश्मन करार देते हुए मोदी ने यह भी कहा कि ऐसे दल संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कुछ नहीं समझते, उन्होंने देश की प्रतिभा तथा युवा शक्ति को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया बल्कि हमेशा उनके साथ विश्वासघात किया.

मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो जारी, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मौजूद:हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो हो (Aap road show in mandi) रहा है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हैं. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं, जो पंजाब और दिल्ली से भी यहां पहुंचे हैं. दरअसल इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) की सियासी पिच पर उतर रही है और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस रोड शो से पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है.

धर्मशाला मंडल ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद:भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के उपल्क्ष पर पूरे प्रदेश के अंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा (BJP 42th Establishment Day) है. वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में धर्मशाला मंडल द्वारा भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व सभागार में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित (BJP Establishment Day in Dharamshala) किया. विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा के स्थापना दिवस मनाया है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा की स्थापना हुई थी.

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई:बीजेपी के स्थापना दिवस पर (bjp foundation day) सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है. देशभर में स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल और भाजपा: छोटे राज्य से निकले बड़े नेता, अटल और मोदी का भी देवभूमि से खास कनेक्शन:भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Establishment Day) मना रही है. वैसे तो भाजपा की स्थापना (BJP Establishment Day) 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, लेकिन इस पार्टी के उदय के बीज एमरजेंसी के समय ही देश की सियासी जमीन पर पड़ चुके थे. जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) के समग्र क्रांति आंदोलन ने हिमाचल में भी तूफान उठाया था. भाजपा के स्थापना दिवस पर हिमाचल और पार्टी के स्थानीय और राष्ट्रीय संदर्भों को साथ लेकर इसकी दशा और दिशा पर बात करना प्रासंगिक रहेगा.

बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महेश्वर सिंह बोले: जनता सरकार के काम से खुश:पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day ) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने का जो सपना भाजपा के शीर्ष नेताओं और मार्गदर्शकों ने देखा था, अब उस लक्ष्य की ओर प्रधानमंत्री मोदी (pm Narendra Modi) के नेतृत्व में पार्टी बढ़ रही है.

स्थापना दिवस पर भाजपा ने शुरू की पदयात्रा, सुरेश भारद्वाज रहे मौजूद:बीजेपी स्थापना दिवस पर शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का (BJP Foundation Day) आयोजन किया गया. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वर्तमान जयराम सरकार ने शहरी रोजगार आजीविका योजना की शुरुआत कर लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं.


कुलदीप राठौर का बीजेपी पर आरोप, बोले- भाजपा को न बेरोजगारी और न ही महंगाई आ रही नजर:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Kuldeep Rathore on bjp Government) साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि आज सत्ता में बैठने के बाद भाजपा को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उपचुनावों में कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद भजापा को इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा.

डॉ. रविंद्र शर्मा बने नौणी विश्वविद्यालय के नए कुलपति:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने डॉ. रविन्द्र शर्मा को नौणी विश्वविद्यालय का कुलपति (dr ravindra sharma vice chancellor) नियुक्त किया है. इससे पहले डॉ. परविंदर कौशल को वीसी के रूप में सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार उनके सेवा विस्तार मिलने पर पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा था.

हिमाचल अकादमी सम्मान विजेता विख्यात कवि अवतार एनगिल का देहांत, लेखन जगत में शोक की लहर:कवि अवतार एनगिल का देहांत (poet avtar engill passes away) हो गया है. अवतार एनगिल के निधन पर हिमाचल कला संस्कृति व भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह प्रदेश भर के लेखकों ने दुख जताया है. दो बार अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हिमाचल के विख्यात कवि अवतार एनगिल ने किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल कला अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था.

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details