हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Latest Himachal Pradesh News in Hindi

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

hindi news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 19, 2021, 5:02 PM IST

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.

FIRE IN MANDI: भरारपट्ट गांव में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

जोगिंदरनगर उपमंडल के भरारपट्ट गांव में (fire in bhararpatt village mandi) आगजनी की घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना

रजनी गुप्ता का कहना है कि इस उम्र में उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना कभी पूरा हो पाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana Himachal) ने उनका सपना साकार कर दिखाया. इस योजना ने उनके रेस्टोरेंट के सपने को तो साकार किया ही है, साथ ही वह इससे आत्मनिर्भर भी हुई हैं. रजनी गुप्ता रेस्टोरेंट के आरम्भ होने से (SNV Food Corner Paonta Sahib) बहुत खुश हैं, इससे जहां उन्हें आजीविका का साधन मिला है वहीं, उन्होंने क्षेत्र के 10 अन्य लोगों को भी इस रेस्टोरेंट में रोजगार प्रदान किया है.

पीस मील कर्मियों की हड़ताल खत्म, नाहन वर्कशॉप में शुरू हुआ बसों का मरम्मत कार्य

20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग में पीस मिल कर्मियों को अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. नाहन स्थित वर्कशॉप में पीस मील कर्मचारी औजार (Piece meal workers strike ended) लेकर बसों को दुरुस्त करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन ने वर्कशॉप में स्वागत किया.

चालक परिचालक संघ हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक संघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक (Driver Operator Association Hamirpur meeting) राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार मदन जरियाल, जिला प्रधान मलकीयत सिंह डोगरा, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में हमीरपुर जिला के सभी खंडों के प्रधान और खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से बढ़ी परेशानी, प्रदर्शन की चेतावनी

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल (Paonta Civil Hospital Vacant post) पा रही है. ऐसे में बाहती विकास युवा मंच ने 20 दिसंबर को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

चंबा के न्यू बस स्टैंड के समीप एक घर के बाहर लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया है. मामला दर्ज कर (Newborn abandoned case in chamba) पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हिमाचल में मरीजों को राहत, IGMC के इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क होंगे हेपेटाइटिस बी व सी के टेस्ट

आईजीएमसी (igmc hospital shimla) में अब हेपेटाइटिस बी और सी के टेस्ट इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क (hepatitis test free in igmc) होंगे. हेपेटाइटिस-बी के लक्षण जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी और कमजोरी का अहसास होता है. हमेशा थकान का लगना. स्किन का रंग पीला हो जाता है और आंखों का सफेद हिस्सा भी पीला पड़ जाता है. बुखार आ जाता है और यूरिन का रंग भी गाढ़ा हो जाता है. भूख का लगना कम हो जाता है.

मौसम हुआ प्रचंड: चंबा में जम गए नल, कंपकपाती ठंड में लोग पानी के लिए तरस रहे

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कई क्षेत्रों में तो पेयजल के (Water tap freeze in himachal) पाइप भी जम गए हैं.

Money by forest waste in Himachal: सूखे पेड़ों से खजाना हरा करेगी जयराम सरकार, जंगलों में बेकार पड़े हैं अरबों रुपए के पेड़

हिमाचल सरकार जंगलों में पड़े अरबों रुपए कीमत के पेड़ों को बेच (Himachal govt will sell dry wood) कर अपना खजाना भरने की तैयारी कर रही है. सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद इस दिशा में तेजी से काम होगा. मंत्री राकेश पठानिया ने ईटीवी भारत को बताया कि जंगलों में पड़ी सूखी लकड़ी और बड़े पेड़ों को उपयोग के अनुसार वन निगम के माध्यम से बिक्री कर रेवेन्यू जुटाया (forest area of himachal pradesh) जा रहा है. ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला ने इस मामले में सबसे पहले राज्य सरकार को सुझाव दिया था. बाद में 2019 में राज्य सरकार ने हिमाचल के जंगलों में गिरे और सूखे यानी अन इकॉनोमिकल पेड़ों (uneconomical trees in himachal forest) के लिए नई नीति लाई.

ये भी पढ़ें :Weather Update of Himachal: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details