महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय
देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.
FIRE IN MANDI: भरारपट्ट गांव में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
जोगिंदरनगर उपमंडल के भरारपट्ट गांव में (fire in bhararpatt village mandi) आगजनी की घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना
रजनी गुप्ता का कहना है कि इस उम्र में उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना कभी पूरा हो पाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana Himachal) ने उनका सपना साकार कर दिखाया. इस योजना ने उनके रेस्टोरेंट के सपने को तो साकार किया ही है, साथ ही वह इससे आत्मनिर्भर भी हुई हैं. रजनी गुप्ता रेस्टोरेंट के आरम्भ होने से (SNV Food Corner Paonta Sahib) बहुत खुश हैं, इससे जहां उन्हें आजीविका का साधन मिला है वहीं, उन्होंने क्षेत्र के 10 अन्य लोगों को भी इस रेस्टोरेंट में रोजगार प्रदान किया है.
पीस मील कर्मियों की हड़ताल खत्म, नाहन वर्कशॉप में शुरू हुआ बसों का मरम्मत कार्य
20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग में पीस मिल कर्मियों को अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. नाहन स्थित वर्कशॉप में पीस मील कर्मचारी औजार (Piece meal workers strike ended) लेकर बसों को दुरुस्त करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन ने वर्कशॉप में स्वागत किया.
चालक परिचालक संघ हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक संघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक (Driver Operator Association Hamirpur meeting) राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार मदन जरियाल, जिला प्रधान मलकीयत सिंह डोगरा, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में हमीरपुर जिला के सभी खंडों के प्रधान और खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.