हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर अस्पताल प्रशासन का निर्णय, अब बिना टोकन मरीज से नहीं मिल पाएंगे तीमारदार

जिला अस्पताल प्रशासन जल्द ही यहां पर मरीज से मिलने के लिए टोकन सुविधा शुरू करने जा रहा है. मरीज से मिलना होगा तो सबसे पहले उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा टोकन प्राप्त करना होगा, उसके बाद ही उसे अस्पताल में प्रवेश मिलेगा.

Token facility will start in Bilaspur District Hospital
बिलासपुर अस्पताल.

By

Published : Dec 12, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 5:04 PM IST

बिलासपुर:अब अगर आप जिला अस्पताल में अपने किसी मरीज का कुशलक्षेम पूछने आ रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. जिला अस्पताल प्रशासन जल्द ही यहां पर मरीज से मिलने के लिए टोकन सुविधा शुरू करने जा रहा है.

मरीज से मिलना होगा तो सबसे पहले उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा टोकन प्राप्त करना होगा, उसके बाद ही उसे अस्पताल में प्रवेश मिलेगा. वहीं, एक समय में अब सिर्फ एक ही व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश कर पाएगा. सोशल डिस्टेसिंग सहित कोरोना के बचाव हेतू अस्पताल प्रशासन यह निर्णय लेने जा रहा है. जल्द यह सुविधा अस्पताल में शुरू हो जाएगी.

संक्रमण का बढ़ रहा खतरा

चिकित्साा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में देखा यह जा रहा है. एक मरीज से मिलने के लिए चार से पांच लोग अस्पताल पहुंच रहे है. वहीं, मरीज के बेड पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर संक्रमण का भी खतरा बढ़ा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और कोरोना का भी खतरा पैदा हो सकता है. इस दौरान इन सभी दिक्कतों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि मरीजों को सुरक्षित सहित स्वस्थ्य रखने के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जाए.

उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर यह सुविधा शुरू होने जा रही है. सिक्योरिटी गार्ड की मदद से यह टोकन सिस्टम दिया जाएगा. एडमिट कक्ष के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती होगी, जहां से गार्ड तीमारदारों को टोकन देगा और उसके लिए भी एक समय निर्धारित किया जाएगा.

संदिग्ध तीमारदारों के भी होंगे कोविड टेस्ट

अस्पताल प्रशासन ने अब यह भी निर्णय लिया है कि अगर मरीज से मिलने आया व्यक्ति कोई अन्य बीमार से संदिग्ध पाया जाता है तो उसका कोविड टेस्ट भी लिया ला सकता है. क्योंकि कोरोना का संक्रमण अधिक बढ़ गया है. अगर कोई संक्रमित व्यक्ति मरीज के संपर्क में आ जाता है तो मरीज को और भी खतरा बढ़ सकता है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details