बिलासपुरःजिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजिटिव आए हैं. इन तीन मामलों की पुष्टि शिमला आईजीएमसी से आई रिपोर्ट में हुई है. यह तीनों लोग बिलासपुर जिला के निवासी हैं.
इनमें से दो लोग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हैं और एक झंडूता विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. इनमें से एक व्यक्ति 18 मई को मुंबई से आया हुआ था, जिसे जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में क्वांरटाइन किया गया था.
वहीं, दूसरा व्यक्ति 16 मई को मुंबई से बिलासपुर आया था जिसे जिला के कोटलू स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. साथ ही तीसरा व्यक्ति दिल्ली से 10 मई को बिलासपुर आया हुआ था. जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था.