बिलासपुर:प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कसर न रहे, इसको लेकर सरकार से लेकर संगठन तक के लोग कार्यक्रम को सफल करने में जुट गए (PM MODI MANDI TOUR) हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर (Subhash Thakur On Modi Mandi Tour) ने द्वारा भी बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं. बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वे सदर विधानसभा क्षेत्र के हर शक्ति केंद्र पर जाकर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं (4 years of jairam government) और लोगों को मंडी रैली (pm modi rally in mandi) के लिए आमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मोरसिंघी, धारवाडा, कुठेडा, मेहरी काथला तथा तल्याणा में बैठकों का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 4 वर्षों के पूर्ण होने पर की जाने वाली मंडी रैली में अवश्य भाग लें.
वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक भाष ठाकुर ने कांग्रेस (MLA Subhash Thakur attacks congress) पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है और इसके तीन गुट बन गए हैं. न तो इनके पास देश में कोई सर्वमान्य नेता है और न ही प्रदेश का कोई नेतृत्व इनके पास है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है.
भाष ठाकुर ने कहा कि जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस पार्टी को सेवाएं दे रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व देश को चला रहा है. सुभाष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर मंडी में 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री पधार रहे हैं. इस अवसर पर होने वाली विशाल रैली में बिलासपुर सदर से 3000 कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि 'सेवा और सिद्धि के चार साल समृद्धि के' नारे को लेकर हिमाचल प्रदेश में चार बेहतरीन वर्ष बिताने के बाद यह आयोजन किया जा रहा है.
सदर विधायक ने कहा कि जिले के तमाम कार्यकर्ताओं में उत्साह है और आम जनता भी उत्साहित है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियां आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली सिद्ध हुई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में इन चार वर्षों में अथाह विकास हुआ है और आम जनमानस की संभावनाओं पर यह सरकार खरा उतरी है. भाष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को यह सौभाग्य प्राप्त है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल से हैं. उनका हिमाचल सरकार पर वरद हस्त रहा है.
बिलासपुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐम्स का सपना लगभग पूरा हो गया है और इस निर्माण ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मुंह भी बंद कर दिया है क्योंकि वह अक्सर कहा करते थे कि एम्स कागजों में बनेगा लेकिन यह धरातल पर उतर कर सामने खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन तैयार है. इस वर्ष की कक्षाएं बिलासपुर के बंदला में आरंभ हो गई हैं. जबकि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने इसे नगरोटा बगवां में चलाना आरंभ किया था.
उन्होंने कहा कि कोलडैम से 65 करोड़ रुपए की लागत से बनी पेयजल योजना एक लाख लोगों की प्यास को बुझा रही है. सदर चुनाव क्षेत्र में 200 करोड़ के लगभग सड़कों के रखरखाव और निर्माण पर व्यय किया जा रहा है. वहीं पेयजल योजनाओं पर भी करोड़ों रुपए व्यय करके लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. जो कि 4 साल पहले नहीं मिलता था. विद्युतीकरण में भी करोड़ों व्यय रुपए करके इसे और मजबूत किया जा रहा है. बिलासपुर शहर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर वार्ड को बेहतर बनाने के लिए और अन्य विकास कार्यों पर पांच करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है. क्षेत्रीय अस्पताल में कुछ ही दिनों के अंदर अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की व्यवस्था भी आरंभ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बशकोला-रानखड़ू सड़क विवाद: बशकोला के ग्रामीणों ने एसडीएम कुल्लू के सामने रखा अपना पक्ष, कही ये बात...