हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में जमकर 'बरसेंगे मुक्के', 500 बॉक्सर्स दिखाएंगे पंच का 'दम' - बिलासपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू

हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ व जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई. प्रतियोगिता में 500 बॉक्सरों ने भाग लिया.

बॉक्सिंग चैंपियनशिप

By

Published : Sep 14, 2019, 7:00 PM IST

बिलासपुर: जिला में शनिवार को हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम बिलासपुर विनय कुमार ने किया. बता दें कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 400 से 500 बॉक्सरों ने भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में आए सभी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया.

एडीएम विनय धीमान ने बताया कि आजकल के युवाओं की रूचि खेलों की ओर कम हो गई है. ऐस में अभिभावकों को अपने बच्चों को बचपन से ही किसी ना किसी खेल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के अधिकतर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकलकर जिला व राज्य स्तर का नाम रोशन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details