बिलासपुर:5 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने जा रही नेशनल यूथ गेम्स में (National Youth Games Chennai) साई हॉस्टल बिलासपुर के तीन खिलाड़ी अपने दमखम दिखाएंगे. हिमाचल में तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अब इनकी सेलेक्शन नेशनल गेम्स के लिए हुई है. जिसको लेकर मंगलवार को साई हॉस्टल बिलासपुर (Sai Hostel Bilaspur) प्रभारी व कोच की ओर से उनको शिमला कैंप के लिए रवाना किया गया. तीन दिन के कैंप के बाद खिलाड़ी सीधे चेन्नई के लिए रवाना होंगे.
जानकारी देते हुए साई हॉस्टल प्रभारी व बाॅक्सिंग कोच विजय नेगी ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेंटर बिलासपुर के मुक्केबाजों ने राज्य स्तरीय यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. प्रियांशु नेगी ने 51 किलोग्राम वर्ग में, आर्यन नेगी ने 60 किलोग्राम और ऋषभ देव सागर ने 63,5 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. ये तीनों युवा मुक्केबाज 5 से 11 जुलाई तक चेन्नई में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.