हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: स्वारघाट में चोरों ने दुकानों में लगाई सेंध, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

चोरों ने गत रात्रि स्वारघाट बीच बाजार तीन दुकानों में सेंधमारी करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. चोरी की वारदात किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुई है, लेकिन शातिर चोर ने चोरी के समय मुंह पर मास्क लगा रखा है. जिसके चलते पहचान पाने में मुश्किल हो रही है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
बिलासपुर: स्वारघाट में चोरों ने की सेंधमारी

By

Published : Oct 3, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 3:15 PM IST

बिलासपुर:चोरों ने गत रात्रि स्वारघाट बीच बाजार तीन दुकानों में सेंधमारी करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. गत रात्रि चोरों ने सेंधमारी कर एक किराना व दो मनयारी की दुकानों को निशाना बनाया.

एक मनियारी की दुकान के मालिक मदन लाल ने बताया कि चोर उसकी दुकान से 20 हजार रुपये के हार चोरी किए है वहीं, दूसरी दुकान के मालिक जय किशन ने बताया कि उसकी दुकान से भी 25 हजार रुपये के हार व पांच हजार रुपये नगदी चोरी हुई है.

वहीं, किराना की दुकान के मालिक विक्की शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान से चोर लगभग एक लाख रुपये ले उड़े जो उसने आढ़तियों को देने के लिए रखे थे. चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जोघों की टीम प्रभारी हरजीत सिंह की अगुवाई में वहां पहुंची. जहां से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

वीडियो.

चोरी की वारदात किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुई है, लेकिन शातिर चोर ने चोरी के समय मुंह पर मास्क लगा रखा है. जिसके चलते पहचान पाने में मुश्किल हो रही है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस बाजार में अन्य लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके. बताते चलें कि इससे पहले भी स्वारघाट बाजार में कई बार दुकानों के ताले टूटे हैं. चोरियां हुई हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई शातिर चोर हाथ नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत

Last Updated : Oct 3, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details