हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के सबसे पॉश इलाके चंगर सेक्टर पर चोरों की नजर, अधिकारियों के आवास को बना रहे निशाना

बिलासपुर का सबसे पॉश इलाका चंगर सेक्टर (Changer Sector) पर चोरों की नजर है. सोमवार की रात चोरों ने फूड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner) के घर को निशाना बनाया. इस इलाके में कई वारदातें हो चुकी हैं. इस इलाके में ही एसपी, डीएसपी सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारियों के आवास हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

theft-cases-increased-in-changer-sector-of-bilaspur
फोटो.

By

Published : Jul 27, 2021, 3:59 PM IST

बिलासपुर: नगर में सरकारी अधिकारी सहित कर्मचारियों के घर भी अब सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन नगर के चंगर सेक्टर (Changer Sector) में सरकारी अधिकारियों के घरों में चोरियों की वारदात सामने आ रही है. बीते सोमवार की देर रात जिले के फूड सेफ्टी विभाग (Food Safety Department) के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) के घर में चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने खिड़की को तोड़कर घर से नकदी सहित पानी की पाइपें सहित नलों को निकालकर ले गए है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.

इससे पहले भी उक्त क्षेत्र में चोरियों के मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना के एक दिन पहले यानी रविवार को भी एक सरकारी अधिकारी के घर का ताला चोरों ने तोड़ा था. बीते कुछ माह पहले ही यहां पर स्वास्थ्य विभाग के एमओएच के घर से टीवी, एलईडी सहित लैपटाॅप सहित नकदी चोर उड़ा ले गए थे. जिसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

चंगर सेक्टर में सरकारी अधिकारी सहित कर्मचारियों के घरों में चोरी होना भी एक बड़ा सवाल पैदा करता है. क्योंकि हैरानी की बात यह है कि इस क्षेत्र में महज 200 मीटर की दूरी पर एसपी रेजिडेंस व 100 मीटर की दूरी पर डीएसपी रेजिडेंस सहित पूरे क्षेत्र में क्लास वन ऑफिसर रहते हैं. ऐसे में इन क्षेत्र में ही आए दिन चोरी के मामले सामने आने से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

वहीं, इस संदर्भ में जब बिलासपुर (Bilaspur) डीएसपी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया हुआ है. इस क्षेत्र में पुलिस अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. इसके साथ ही इस इलाके में पेट्रोलिंग (Patrolling) भी बढ़ाई जाएगी. फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) के आवास पर चोरी की वारदात हुई है. जिसमें उक्त अधिकारी द्वारा शिकायत देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों के इस गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दावों पर सवाल! शिलान्यास के 3 साल बाद भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को नहीं मिला अपना भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details