बिलासपुर: वन विभाग द्वारा बिलासपुर में आयोजित वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जिले के करीब 1100 युवा पहुंचे. लुहणू खेल परिसर में शनिवार यानी आज से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगी. भर्ती के पहले दिन युवाओं व युवतियों ने ग्राउंड प्रक्रिया को पार करने के लिए मेहनत की. ग्राउंड के चार प्रक्रियाओं को पार करने के बाद चयनित युवाओं का रिटन टेस्ट होगा. जिसके लिए फॉरेस्ट विभाग एडमिट कार्ड जारी करेगा.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 100 मीटर में लड़कों के लिए 14 सेकंड व लड़कियों के लिए 17 सेकंड का समय निर्धारित किया गया. जबकि, हाई जंप में लड़कों के लिए 1.25 मीटर व लड़कियों के लिए एक मीटर, लॉन्ग जंप में लड़कों के लिए चार मीटर व लड़कियों के लिए तीन मीटर दूरी रखी गई.