बिलासपुर: जिला अस्पताल में कई सालों से लटका मदर हेल्थ चाइल्ड विंग कार्य को शिमला निदेशालय से हरी झंडी मिल गई है. इस कार्य में करोड़ों की ग्रांट जारी की गई है और इसे महीने के भीतर शुरू किया जाएगा.
बता दें कि 10 करोड़ की लागत से बिलासपुर अस्पताल में बनने जा रहे एमसीएच विंग की ड्राइंग को शिमला निदेशालय से अप्रूवल मिल गया है. साथ ही बिलासपुर पीडब्लयूडी ने इस कार्य के लिए साढ़े छह करोड़ की ग्रांट जारी की है. इस कार्य से जिले की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा.