हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश चंदेल का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- महंगी पड़ेगी कार्यकर्ताओं की नाराजगी - बीजेपी

सुरेश चंदेल ने कहा कि भाजपा में कुछ सालों से बदलाव आ गया है. पहले किसी मुद्दे को लेकर आपस में चर्चा होती थी, लेकिन अब घमंड के चलते पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केवल फरमान जारी करता है.

सुरेश चंदेल, कांग्रेस नेता

By

Published : May 2, 2019, 8:00 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:22 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति के सहप्रभारी पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई बड़े स्टार प्रचारक हिमाचल आएंगे. इन सभी स्टार प्रचारकों के रैलियों के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं.

सुरेश चंदेल, कांग्रेस नेता

बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुरेश चंदेल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. सुरेश चंदेल ने कहा कि भाजपा में कुछ सालों से बदलाव आ गया है. पहले किसी मुद्दे को लेकर आपस में चर्चा होती थी, लेकिन अब घमंड के चलते पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केवल फरमान जारी करता है. इससे कार्यकर्ताओं में अत्याधिक रोष है. अपने कार्यकर्ताओं की यह नाराजगी भाजपा को महंगी पड़ने जा रही है.

सुरेश चंदेल, कांग्रेस नेता

वहीं, हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए सुरेश चंदेल ने कहा कि अनुराग ठाकुर पूरी तरह नाकाम रहे हैं. हमीरपुर की जनता ने उन्हें क्रिकेट के लिए सांसद नहीं बनाया था. इसके बावजूद उनका ध्यान क्रिकेट पर ज्यादा जबकि लोगों पर कम रहा. न तो वह रेल लाइन का विस्तार करवा पाए और न ही कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन का बंद पड़ा काम दोबारा शुरू करवा सके. बगैर कुछ किए उन्होंने झूठा क्रेडिट बटोरने का भी प्रयास किया.

बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहा एम्स इसका उदाहरण है. रामलाल ठाकुर के प्रयासों से इसके लिए जमीन वीरभद्र सरकार ने मुहैया कराई थी. लेकिन अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा इसका श्रेय हासिल करने के लिए एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से इस बार बदलाव की आवाज आ रही है.

उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर को विजयी बनाकर अनुराग ठाकुर को चौका मारने की अपेक्षा मैदान से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

Last Updated : May 2, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details