करसोग:पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है. उपमंडल के तहत तंगल से मेहंडी तक निर्माणाधीन 4 किलोमीटर सड़क का कार्य 20 साल में भी पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दो पंचायत के लोगों ने एसडीएम से मिलकर मामले की जांच की (Memorandum submitted to SDM Karsog) मांग की. यहां तंगल से कोट मेहंडी तक 4 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए निर्माण का कार्य करीब 20 साल पहले शुरू हुआ था. जिस पर लोक निर्माण विभाग अब तक लाखों रुपए खर्च कर चुका , लेकिन हैरानी की बात है कि इतने लंबे समय के बाद भी जनता को सड़क सुविधा नहीं मिल सकी. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर लगने के बाद पीडब्ल्यूडी ने पैसों का भी भुगतान कर दिया ,लेकिन सड़क का कार्य महज फाइलों तक ही सीमिट कर रह गया.
बीस साल में नहीं बन पाई चार किलोमीटर सड़क, करसोग एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Submitted memorandum to SDM Karsog
करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है. उपमंडल के तहत तंगल से मेहंडी तक निर्माणाधीन 4 किलोमीटर सड़क का कार्य 20 साल में भी पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दो पंचायत के लोगों ने एसडीएम से मिलकर मामले की जांच की (Memorandum submitted to SDM Karsog) मांग की.
इस तरह विभाग की लापरवाही से लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपए बर्बाद हो रहे , जो एक जांच का विषय है. लोगों ने सड़क निर्माण अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए मिलीभगत होने का भी अंदेशा जताया. इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से 4 पंचायतों की जनता को बड़ी सुविधा मिलनी थी. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से अधूरी लटके सड़क निर्माण के मामले को कई बार लोक निर्माण विभाग सहित स्थानीय विधायक को ध्यान में लाया जा चुका ,लेकिन कुछ नहीं हुआ. ग्राम पंचायत मेंहडी की प्रधान इंदिरा देवी का कहना है कि मेहंडी तक सड़क निर्माण कार्य मामले की जांच करवाएं जाने की मांग की गई और इस बारे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि जनहित को देखते हुए विभाग से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.
ये भी पढ़ें:क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री