बिलासपुरः 29 फरवरी को एक भारत, श्रेष्ठ भारत दिवस मनाया जाएगा. इसी के तहत घुमारवीं के स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज में छात्रों को केरल की संस्कृति, भाषा व रीति-रिवाज के बारे में अवगत करवाया गया.
शनिवार को कॉलेज के छात्रों को केरल की मलयालम भाषा में एक फिल्म दिखाई गई. फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. फिल्म के जरिए छात्र-छात्रओं केरल की संस्कृति, रहनसहन, खानापान, वेश भूषा के बारे में जाना. बच्चों ने बताया कि केरल की संस्कृति, रहन-सहन थोड़ी कठिन है लेकिन धीरे-धीरे इसे सीखा जा सकता है.
बता दें कि एक भारत श्रेष्ठ भारतके तहत घुमारवीं कॉलेज को केरल के दो निजी महाविद्यालयों से जोड़ा गया है. इनमें केरल के महात्मा गांधी कॉलेज केशवापुरम, तिरुवनतुरम व टीकेएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस है .
घुमारवीं कॉलेज प्रबंधन वसुंधरा शर्मा ने बताया कि केरल के महाविद्यालयों के प्रबंधन के साथ हमारा संपर्क है, जिसके तहत यूथ एक्सचेंज के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संस्कृति, रीति-रिवाजों व भाषा को जानने के लिए घुमारवीं कॉलेज के छात्र केरल व केरल के छात्र घुमारवीं आएंगे. इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपने मेलों, संस्कृति, रीति-रिवाजों व भाषा से एक-दूसरे को परिचित करवाएंगे.
वसुंधरा शर्मा ने कहा किइससे घुमारवीं कॉलेज के बच्चे मलयालम और वहां के छात्र हिंदी भाषा, एक-दूसरे राज्यों की प्रसिद्ध संस्कृति तथा भाषा से भली-भांति परिचित हो सके. इसके तहत स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं को केरल के दो निजी महाविद्यालयों के साथ जोड़ा गया है.
बच्चों को मलयालम भाषा की जानकारी देने के अलावा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इससे संबंधित कविताएं, भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं होंगी.
ये भी पढ़ेःट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्यीय दल जाएगा अहमदाबाद